Khabar Haryana : Trusted, Fast & Real News from Haryana
  • 34ºc, Sunny
  • Friday, 23rd January, 2026 10:43 PM
Advertisement
GlobizIT Banner
Advertisement
Top Ad
राहुल फाजिलपुरिया को बार-बार मिल रही धमकियां, राहुल को तुरंत मिले दोबारा सुरक्षा - दुष्यंत चौटाला

राहुल फाजिलपुरिया को बार-बार मिल रही धमकियां, राहुल को तुरंत मिले दोबारा सुरक्षा - दुष्यंत चौटाला

प्रकाशित: 25 Jul 2025, 11:32 AM

मशहूर कलाकार एवं जेजेपी नेता राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला और निरंतर मिल रही धमकियां को लेकर बुधवार को जननायक जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर से मिला। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, राहुल फाजिलपुरिया, वरिष्ठ नेता केसी बांगड़ सहित अनेक जेजेपी नेताओं ने एक ज्ञापन सौंपकर कमिश्नर के समक्ष पूरा मामला रखा और फाजिलपुरिया की तुरंत सुरक्षा बहाली व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की उठाई।
कमिश्नर से मिलने के उपरांत पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि निरंतर राहुल फाजिलपुरिया को धमकियां मिल रही है इसलिए पुलिस जल्द स्पेशल टास्क फोर्स की मदद से धमकी देने वालों को पकड़े और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर राहुल फाजिलपुरिया को तुरंत दोबारा सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल को पिछले माह दो सिक्योरिटी गार्ड मिले थे और जिन्हें वापस ले लिया गया था। इसके बाद इस विषय को लेकर उनकी सीपी गुरुग्राम से बातचीत हुई थी और उन्होंने आश्वासन दिया था कि राहुल को सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी, लेकिन सुरक्षा नहीं दी गई। पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि इस दौरान राहुल फाजिलपुरिया पर बदमाशों ने फायरिंग करके जानलेवा हमला किया, यानी कि बदमाश निरंतर राहुल पर नजर रख रहे थे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में ऐसी घटनाएं निरंतर हो रही है। उन्होंने कहा कि व्यापार सेल के प्रधान रविंद्र सैनी की भी हांसी में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रविंद्र सैनी को लगातार धमकियां मिल रही थी और मामला पुलिस के संज्ञान में होने के बाद भी आरोपी को जमानत दे गई थी। उन्होंने कहा कि सीएम से भी मिलकर पीड़ित परिवार ने न्याय गुहार लगाई थी, लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था बेहद चिंताजनक है।