कैंसर जागरूकता हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन — S.S.P.R. Foundation और Akropolis Hospital की संयुक्त पहल | रजत भार्गव रहे मुख्य अतिथि
प्रकाशित: 28 Jul 2025, 08:18 PMकैंसर जागरूकता हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन — S.S.P.R. Foundation और Akropolis Hospital की संयुक्त पहल | रजत भार्गव रहे मुख्य अतिथि
गुड़गांव। स्वास्थ्य जागरूकता और कैंसर की रोकथाम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से S.S.P.R. Foundation द्वारा Akropolis Hospital के सहयोग से GPL Eden Heights में एक व्यापक निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में कैंसर की प्रारंभिक पहचान के लिए विशेष जाँच सेवाएं प्रदान की गईं, जिनमें ब्लड टेस्ट, मैमोग्राफी, पैप स्मीयर, बोन मिनरल डेंसिटी (BMD) टेस्ट सहित कई अन्य स्क्रीनिंग शामिल रहीं।
इस अवसर पर Akropolis Hospital के प्रसिद्ध ऑन्को सर्जन डॉ. एस.सी. चनाना, जिनके पास कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में लगभग 40 वर्षों का अनुभव है, ने एक विशेष जागरूकता व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि शरीर में होने वाले प्रारंभिक लक्षणों को समझना, समय पर जांच कराना और सतर्क रहना कैंसर जैसे रोगों से बचाव के लिए अत्यंत आवश्यक है। डॉ. चनाना ने नियमित स्वास्थ्य जांच और जीवनशैली में सुधार को दीर्घकालिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण बताया।
इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी (हरियाणा) एनआरआई सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रजत भार्गव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने S.S.P.R. Foundation के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
शिविर में क्षेत्रीय निवासियों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली। यह आयोजन समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध हुआ।
