विधायक मुकेश शर्मा ने श्रावण शिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर समस्त शिवभक्तों, कांवड़ यात्रियों और गुरुग्रामवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए
प्रकाशित: 25 Jul 2025, 11:52 AMश्रावण मास के पवित्र अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा के द्वारा गुरुग्राम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित हुआ श्री शिव कांवड़ शिविर! यह शिविर भक्ति, सेवा और सामाजिक समर्पण का अद्वितीय संगम बनकर उभरा है। इस शिविर का आयोजन 18 जुलाई से 23 जुलाई तक धनचिरी कैंप, गुरुग्राम में किया जा रहा है। पूरे शिविर का वातावरण दिन-प्रतिदिन शिवमय, अनुशासित और ऊर्जा से भरपूर दिखाई दे रहा है।
विधायक मुकेश शर्मा ने श्रावण शिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर समस्त शिवभक्तों, कांवड़ यात्रियों और गुरुग्रामवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा, "यह शिविर भोलेनाथ की भक्ति का ही एक माध्यम है। हम सौभाग्यशाली हैं कि भोलेनाथ की कृपा से हमें कांवड़ यात्रियों की सेवा का अवसर मिला है। श्री शिव कांवड़ शिविर के माध्यम से हमारा प्रयास यही है कि हर यात्री को सुविधा प्राप्त हो।
शिविर में रोज़ाना सैंकड़ों-हज़ारों की संख्या में शिवभक्त और कांवड़ यात्री पहुंच रहे हैं। सभी के लिए विश्रामगृह, शुद्ध और सात्विक भोजन, ठंडा जल, प्राथमिक चिकित्सा, स्वच्छता व्यवस्था और 24x7 सेवा सहायता जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। हर सेवा कार्य में मुकेश शर्मा जी स्वयं निगरानी रखते हुए पूरी टीम को प्रोत्साहित करते हैं।
धनचिरी कैंप में स्थापित भगवान भोलेनाथ, श्री खाटू श्याम जी और बालाजी का भव्य दरबार भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां प्रतिदिन आरती, कीर्तन और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु भक्ति रस में लीन होकर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कर रहे हैं।
विधायक मुकेश शर्मा की अगुवाई में तैयार इस शिविर में सैकड़ों सेवादार दिन-रात यात्रियों की सेवा में जुटे हैं। सेवा भाव से ओतप्रोत यह टीम शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मुस्कान के साथ सहयोग प्रदान कर रही है।
यह शिविर न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि सामाजिक एकता, सहिष्णुता और सहयोग का जीवंत उदाहरण भी है। विविध जातियों, वर्गों और क्षेत्रों से आए लोग यहां एकजुट होकर श्रद्धा और सेवा का परिचय दे रहे हैं। यहां का वातावरण इस बात का प्रतीक है कि जब धर्म और सेवा एक साथ चलते हैं, तब समाज में एक नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
