Khabar Haryana : Trusted, Fast & Real News from Haryana
  • 34ºc, Sunny
  • Friday, 23rd January, 2026 10:44 PM
Advertisement
GlobizIT Banner
Advertisement
Top Ad
बिप्लब देब ने अपनी माताजी के साथ प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट की  प्रधानमंत्री जी की सादगी, दूर की सोच और देश के प्रति उनका समर्पण हमें बहुत प्रेरणा देता है: बिप्लब देब

बिप्लब देब ने अपनी माताजी के साथ प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट की प्रधानमंत्री जी की सादगी, दूर की सोच और देश के प्रति उनका समर्पण हमें बहुत प्रेरणा देता है: बिप्लब देब

प्रकाशित: 01 Aug 2025, 10:33 AM

बिप्लब देब ने अपनी माताजी के साथ प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट की

प्रधानमंत्री जी की सादगी, दूर की सोच और देश के प्रति उनका समर्पण हमें बहुत प्रेरणा देता है: बिप्लब देब

मेरे लिये बहुत गर्व और यादगार पल: बिप्लब देब


चंडीगढ़ , 31 जुलाई, 2025
भाजपा के कद्दावर नेता, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब ने गुरुवार को अपनी माता जी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। प्रधानमंत्री ने श्री देब की माता जी से कुशलक्षेम और स्वास्थ्य के संबंध में जाना। जबकि श्री देब राजनीतिक विषयों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद श्री बिप्लब कुमार देब ने अपने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के फोटो साझा की। श्री देब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि
आज का दिन मेरे लिये बहुत गर्व और यादगार पलों वाला रहा। अपनी पूज्य माताजी के साथ यशस्वी एवं विश्वप्रसिद्ध नेता, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने का सौभाग्य मिला।
श्री देब ने आगे लिखा कि हर बार की तरह प्रधानमंत्री जी की सादगी, दूर की सोच और देश के प्रति उनका समर्पण हमें बहुत प्रेरणा देता है। उनसे मिलकर मन को आत्मबल और नई ऊर्जा मिलती है। प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रदर्शित इस आत्मीय परिवार भाव हेतु मैं अपनी हार्दिक कृतज्ञता प्रकट करता हूँ।