पटौदी-जाटोली मंडी नगर परिषद वाइस चेयरमैन पद के लिए श्री अमित शर्मा को निर्विरोध चुना गया। सभी पार्षदों का आभार।
प्रकाशित: 01 Aug 2025, 03:32 PMपटौदी-जाटोली मंडी नगर परिषद वाइस चेयरमैन पद के लिए श्री अमित शर्मा को निर्विरोध चुना गया। सभी पार्षदों का आभार।
इस मौक़े पर चुनाव प्रभारी श्री कमल यादव जी , विधायक श्रीमती बिमला चौधरी जी ,जिला प्रभारी श्री राजकुमार वोहरा जी, नगर परिषद चेयरमैन श्री प्रवीण ठाकरिया जी, रवि चौधरी जी,अमित पहलवान जी ,मण्डल अध्यक्ष श्री परीक्षित जी ,अभय चौहान जी सहित सभी पार्षद व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
