Khabar Haryana : Trusted, Fast & Real News from Haryana
  • 34ºc, Sunny
  • Friday, 23rd January, 2026 10:44 PM
Advertisement
GlobizIT Banner
Advertisement
Top Ad
यूं तहस-नहस हो गया 34 सेकेंड में खूबसूरत धराली, 8 तस्वीरें में देखिए भयानक मंजर

यूं तहस-नहस हो गया 34 सेकेंड में खूबसूरत धराली, 8 तस्वीरें में देखिए भयानक मंजर

प्रकाशित: 05 Aug 2025, 05:06 PM

34 सेकेंड में यूं तहस-नहस हो गया खूबसूरत धराली, 8 तस्वीरें में देखिए भयानक मंजर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने की एक बड़ी घटना सामने आई है. इस प्राकृतिक आपदा ने गांव में भारी तबाही मचाई, जिसमें कई घर, दुकानें और होटल बह गए,
इस सैलाब ने गांव के बाजार को मलबे में बदल दिया. कई इमारतें पूरी तरह नष्ट हो गईं. स्थानीय लोगों का कहना है कि 10-12 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं, जबकि 20-25 होटल और होमस्टे बह गए

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री धामी से बात की और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 10 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है,
प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. बचाव टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं. प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. यह घटना उत्तराखंड में बार-बार होने वाली प्राकृतिक आपदाओं की याद दिलाती है, जिसके लिए बेहतर तैयारी और जागरूकता की जरूरत है !!