गुरु ब्रह्मानन्द बहुतकनीकी संस्थान के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को कुरीतियों से दूर रहने का पाठ पढ़ाया एनसीबी हरियाणा द्वारा नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 252 वां कार्यक्रम आयोजित नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा- डॉ. अशोक कुमार वर्मा
प्रकाशित: 06 Aug 2025, 11:37 AMगुरु ब्रह्मानन्द बहुतकनीकी संस्थान के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को कुरीतियों से दूर रहने का पाठ पढ़ाया
एनसीबी हरियाणा द्वारा नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 252 वां कार्यक्रम आयोजित
नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा- डॉ. अशोक कुमार वर्मा
करनाल। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए दिन रात कार्य किया जा रहा है। नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार का कार्य ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा उच्चाधिकारियों के आदेश से कर रहे हैं। वे आज गुरु ब्रह्मानन्द राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नीलोखेड़ी में विशेष आमंत्रण पर पहुंचे हुए थे। संस्थान में प्रथम वर्ष में प्रवेश ले चुके 500 छात्र छात्राओं को प्रथम दिन विशेष कार्यक्रम कर सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में 10 शिक्षकों और 25 से अधिक विद्यार्थियों के माता पिता ने भाग लिया। यह कार्यक्रम अर्चना शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को जीवन की नई यात्रा में प्रवेश के लिए बधाई दी और कहा कि मनुष्य का जीवन दुर्लभ है। अच्छे बनकर रहना कठिन है लेकिन इसका परिणाम बहुत अधिक सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि सबसे प्रथम कर्तव्य शिक्षा प्राप्त करना है ताकि व्यक्ति मानव बना रह सके। मानव के लिए आवश्यक है वह नशे से दूर रहने। उन्होंने नशे पर व्याख्यान देकर उसके दुर्गुणों बारे बताया और कहा कि यदि नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अज्ञानतावश, लोभवश, कर्तव्य विमुख होकर अथवा भ्रष्टाचारी में संलिप्त होकर नशे की दलदल में न चला जाए। इसीलिए जागरूकता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा भारत को ड्रग फ्री करने के लिए सरकार ने 1933 अथवा NCB MANAS पोर्टल अथवा हरियाणा के लिए 9050891508 जारी किया है। इस पर कोई भी व्यक्ति नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर सच्चे नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर सकता है। कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ ग्रहण करवाई गयी।
