Khabar Haryana : Trusted, Fast & Real News from Haryana
  • 34ºc, Sunny
  • Friday, 23rd January, 2026 10:44 PM
Advertisement
GlobizIT Banner
Advertisement
Top Ad
डीसी अजय कुमार की जिलावासियों से अपील, स्वच्छता के लिए सामूहिक श्रमदान में बने भागीदार

डीसी अजय कुमार की जिलावासियों से अपील, स्वच्छता के लिए सामूहिक श्रमदान में बने भागीदार

प्रकाशित: 11 Aug 2025, 02:02 PM

आज़ादी का उत्सव : गुरुग्राम में गांव-गांव पहुंच रहा ‘हर घर स्वच्छता-हर घर तिरंगा’ का संदेश : डीसी

- डीसी अजय कुमार की जिलावासियों से अपील, स्वच्छता के लिए सामूहिक श्रमदान में बने भागीदार

- जिले भर में स्वच्छता की मुहिम जारी, आजादी के उत्सव में बढ़ती जनभागीदारी से बदल रही तस्वीर

गुरुग्राम, 10 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जिला गुरुग्राम में ‘हर घर स्वच्छता-हर घर तिरंगा’ अभियान हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जन-जन में देशभक्ति की भावना के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।


डीसी अजय कुमार ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वच्छता के लिए सामूहिक श्रमदान में भाग लें, अपने घर, दुकान और कार्यालय पर तिरंगा फहराएं और तिरंगे के साथ खींची फोटो https://harghartiranga.com पर अपलोड करें। साथ ही #HarGharTiranga2025 हैशटैग का उपयोग कर सोशल मीडिया पर साझा करें, ताकि अभियान की पहुंच और व्यापक हो सके।

उन्होंने बताया कि रविवार को गांव तुर्कपुर, सिवाड़ी, जमालपुर, नूरपुर झाड़सा, खंडेवला आदि में सामूहिक श्रमदान में ग्रामीणों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। बढ़ती जनभागीदारी के चलते तिरंगा फहराने और सफाई का संदेश घर-घर तक पहुंच रहा है। सामाजिक संगठन, स्वयंसेवक, आरडब्ल्यूए और पंचायत प्रतिनिधि इस मुहिम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। अभियान के दौरान प्रमुख मार्गों पर तिरंगा यात्रा, विद्यालयों में रंगोली और राखी बनाने की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिससे बच्चों में रचनात्मकता और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा।

जिला में हर घर तिरंगा अभियान के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के सीईओ सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 से 11 अगस्त तक सभी गांवों में सामुदायिक स्वच्छता अभियान जारी है। इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वयं सहायता समूह, ईको क्लब, युवा क्लब और पंचायत प्रतिनिधि सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। अभियान के दौरान जल स्रोतों, सार्वजनिक स्थलों और शौचालय परिसरों की विशेष सफाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को ‘वाश बुनियादी ढांचा स्वच्छता दिवस’ और 13 अगस्त को ‘स्वच्छता संवाद एवं जागरूकता दिवस’ मनाया जाएगा। इन दिनों जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त ग्राम, कचरा प्रबंधन और शौचालय रखरखाव जैसे विषयों पर विशेष कार्यक्रम होंगे। स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आरडब्ल्यूए और ग्राम पंचायतों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।